Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान से छत्तीसगढ़ जा रहा ग्रेनाइट मार्बल से भरा ट्रक पलटा.. तेलंगाना पासिंग के ट्रक से गौ तस्करी का पर्दापाश.. स्कॉर्पियो ने राहगीर महिला की जान ली.. डायल 100 ने बेहोश छात्रा को अस्पताल पहुचाया

राजस्थान से छत्तीसगढ़ जा रहा ग्रेनाइट ट्रक पलटा
दमोह बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बटियागढ़ दमोह मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ग्रेनाइट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक के चालक परिचालक घायल गए है। वहीं में ट्रक में भरे मार्बल ग्रेनाईट को भी भारी नुकसान पहुचा है।
उक्त ट्रक राजस्थान से ग्रेनाइट मार्बल भरकर छत्तीसगढ़ जा रहा था, जो अचानक स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है
पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक पलटने से भारी वाहनों को आवाजाही में भी परेशानियां हुईकई बार जाम की हालात बने नजर आये
तेलंगाना पासिंग के ट्रक से गौतस्करी का पर्दापाश.. दमोह जिले के सुदुर जंगली क्षेत्र में तेलंगाना पासिंग के ट्रक से गौतस्करी के बढ़ मामले का बीती रात पर्दापाश हुआ है। रदूटोला गांव में ट्रक क्रमांक टीएस 08 यूबी 1829 में 11 गाय और 54 नंदी कुल 65 गौवंश को ठूस ठूसकर प्रदेश के बाहर किसी बूचड़खाने में ले जाने की तैयारी थी। इस बीच इसकी जानकारी कुछ जागरूकजनों को लग गई। जिन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ खुद भी सक्रियता दिखाते हुए गौवंश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया।

सूचना मिलते ही भगवती मानव कल्याण संगठन, सुरभि गौ सेवा समिति, निस्वार्थ गौ सेवा समिति सूचना मिलते ही के पदाधिकारियों के साथ अन्य गौभक्तों की टोली मौके पर पहुंच गई। बांद में हटा मडियादौ रजपुरा थाना पुलिस बल पहुंचा और ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जा रहे मवेशियों को मुक्त् कराया गया। इस बीच आधा दर्जन से अधिक आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने राहगीर महिला की जान ली.. दमोह। मंगलवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर लोको धुबा तला पथरिया मार्ग पर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने अनियंत्रित होने के बाद एक राहगीर महिला को चपेट में लेकर जहां उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी वहीं घटना के बाद नशे में धुत चालक ऐसा बना रहा जैसे कुछ हुआ ही ना हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया रोड पर मां गंज वार्ड क्षेत्र में सैंट नॉरबर्ट स्कूल के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक सड़क छोड़कर शहनाई मैरिज गार्डन की तरफ भागती हुई नजर आई। इस दौरान गाड़ी की चपेट में एक राहगीर महिला के आ जाने से उसके प्राण पखेरु उड़ गए। वहीं तेज रफ्तार गाड़ी यहां पर संचालित शहनाई मैरिज गार्डन की दीवार में घुस गई।
घटना के बाद परिजन महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया वहीं घायल स्कार्पियो चालक को भी जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां नशे में धूत चालक बड़े नेताओं की गाड़ी चलाने की धौंस देता हुआ नजर आया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को जब तक करके मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटनाक्रम ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
डायल 100 ने बेहोस छात्रा को अस्पताल पहुचाया.. दमोह के थाना देहात क्षेत्र के शासकीय स्कूल उमरी में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोस हो गई है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 4-03-2025 को दोपहर12:22 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना देहात क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अभिषेक जैन एवं पायलेट कोमल अहिरवार ने मौके पर पहुँचकर बताया शासकीय स्कूल उमरी में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोस हो गई थी। डायल-112/100 जवानों ने एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल दमोह लेकर आये। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित छात्रा को समय पर उपचार मिला ।

Post a Comment

0 Comments