विद्युत पोल से भरी ट्राली पलटी 2 की मौत 2 गंभीर-
घुवारा। भगवाँ रोड पर शुक्रवार दोपहर बिजली के खंभों से भारी एक ट्रैक्टर ट्राली के अचानक अनियंत्रित असंतुलित होकर पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रवाना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडामलहरा से विद्युत पोल को ओवरलोड भरकर घुवारा की ओर चला आ रहा आयशर कम्पनी का विना नंबर प्लेट का कंडम टैक्टर अचानक गुनगुन वेयर हाउस के पास पलट गया। जिससे चार लोग इसकी चपेट में आ गए। यह टैक्टर कंचनपुर( कचरा ) के किशोरी जोगी का बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे में घुवारा निवासी लक्ष्मण रैकवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही परम लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहन सिंह एवं राजा भैया सिंह जो ट्रैक्टर चला रहा था निवासी कचरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया गया है। घायलो की हालत गंभीर वताई जा रही है। मृतक लक्ष्मण रायकवार का शव पोस्टमार्टम के लिए बडामलहरा भेज दिया गया है। घुवारा से रवि कुमार राय की रिपोर्ट
घुवारा। भगवाँ रोड पर शुक्रवार दोपहर बिजली के खंभों से भारी एक ट्रैक्टर ट्राली के अचानक अनियंत्रित असंतुलित होकर पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रवाना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडामलहरा से विद्युत पोल को ओवरलोड भरकर घुवारा की ओर चला आ रहा आयशर कम्पनी का विना नंबर प्लेट का कंडम टैक्टर अचानक गुनगुन वेयर हाउस के पास पलट गया। जिससे चार लोग इसकी चपेट में आ गए। यह टैक्टर कंचनपुर( कचरा ) के किशोरी जोगी का बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे में घुवारा निवासी लक्ष्मण रैकवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही परम लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहन सिंह एवं राजा भैया सिंह जो ट्रैक्टर चला रहा था निवासी कचरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया गया है। घायलो की हालत गंभीर वताई जा रही है। मृतक लक्ष्मण रायकवार का शव पोस्टमार्टम के लिए बडामलहरा भेज दिया गया है। घुवारा से रवि कुमार राय की रिपोर्ट
0 Comments