Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोतवाली थाना प्रभारी सम्मनित.. इधर लापरवाही पर अनेक अधिकारियों को नोटिस जारी..

 कलेक्टर ने टीआई सत्येंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

दमोह।  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सीएम हेल्पलाइन में सभी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने पर दमोह कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इधर  सीएम हेल्प लाइन की माह फरवरी 2022 की ग्रेडिंग में कुछ अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शिकायतों का गंभीरतापूर्वक एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं किये जाने पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का घोतक मानते हुये कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर दमोह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत अपराधों पर नियंत्रण करने साथ ही शासन के निर्देशानुसार एसपी डीआर तेनीवार के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते तथा सीएम हेल्पलाइन की समस्त शिकायतों को तत्परता के साथ निराकृत करने के मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

samman

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की जनता को तत्काल न्याय दिलाने के लिए तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सीएम हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया है और इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिकायत करते हैं। ऐसे में कोतवाली थाना अंतर्गत संबंधित जो भी शिकायतें सामने आती हैं। उनको तत्परता के साथ निराकृत करने समस्याओं का समाधान करने और लोगों को सुलभ निराकरण देने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर दमोह द्वारा यह सम्मान उन्हें दिया गया है।  मालूम हो कि कोतवाली थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए सत्येंद्र सिंह राजपूत के द्वारा थाना अंतर्गत समस्त प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और उन अपराधों पर नियंत्रण भी हो रहा है। ऐसे में कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में पूरी तत्परता और देशभक्ति जनसेवा के सूत्र को साथ लेकर काम कर रहे सत्येंद्र सिंह राजपूत को यह सम्मान मिला है।

अधिकारियों कर्मचारियों को किये कारण बताओ नोटिस जारी

दमोह।  सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण नहीं करने पर उर्जा विभाग हिण्डोरिया के जेई  महेन्द्र सिंह राय, दमोह ग्रामीण जेई आरके सहाय, मढ़ियादो जेई महेन्द्र सिंह राय, सहायक अभियंता दमोह शहरी हिन्देश चर्तुवेदी, हिण्डोरिया जेई रविशंकर तिवारी, बनवार जेई प्रदीप टेकाम, नरसिंहगढ़ जेई एमएल सुमन, बासा जेई आरके सहाय, हटा ग्रामीण जेई प्रभात कुमार दुबे, नोहटा जेई प्रवीण पटैल, सहायक अभियंता पथरिया आकाश राज एवं जेई बटियागढ़ राजंश कुमार दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
 इसी प्रकार शिक्षा विभाग दमोह के बीईओ तेन्दूखेड़ा जीपी अहिरवार, बीईओ पथरिया सीताराम अहिरवार, बीईओ बटियागढ़ विशाल सिंह रावत, बीईओ दमोह एमएल यादव, प्रभारी बीईओ पटेरा आईएल अठया तथा बीईओ हटा बीएस राजपूत, खाद्य विभाग दमोह के जेएसओ बटियागढ़ आदित्य कुमार दाहिया एवं जेएसओ पथरिया दीक्षा गुप्ता,  राज्य शिक्षा केन्द्र के बीआरसीसी दमोह पदम सिंह ठाकुर एवं बीआरसीसी हटा टीआर कारपेंटर पीएचई विभाग के प्रभारी सहायक यंत्री हटा शशिभूषण सिंह ठाकुर एवं कृषि विभाग के एसएडीओ दमोह आरके जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

Post a Comment

0 Comments