Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की जिला अस्पताल विजिट के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आई.. घंटे भर तक स्वास्थ्य सेवाए भी रही प्रभावित.. कहां दमोह में सिर्फ एक ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है मप्र सरकार.. तेंदूखेड़ा विजिट के दौरान भी भीड़भाड़ भरे हालात..

 केंद्रीय मंत्री की विजिट के दौरान सोशल डिस्टेंस की अनदेखी

दमोह। कोरोना संक्रमण भरे हालात में कोरोना कफ्र्यू के चलते रोज कमाने खने वाले वर्ग की हालत दिनों दयनीय होती जा रही वहीं एक बार फिर दमोह सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर से दमोह पहुचे। इस दौरान उन्होंने पहले तेंदूखेड़ा में कोविड केयर सेंटर तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया बाद में दमोह जिला अस्पताल का जायजा लेकर जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री के आसपास नेता अधिकारियों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आई वहीं घंटे भर तक स्वास्थ्य सेवाए भी प्रभावित होती रही। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण आक्सीजन बैंक से आईसीयू आदि के संचालन को लेकर रटारटाया जबाव देते नजर आए। केद्रीय मंत्री के इस दौरे के प्रेस नोट में क्या कुछ जानकारी दी गई आईए आपकों बताते है..


 व्यवस्थाए सुनिश्चित करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी..

अस्पताल की व्यवस्थाए सुनिश्चित हो यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, पिछले समय किन्ही कारणों से परेशानी आई, उस परेशानी की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए,इसलिए उसके पहले से चिंता करनी चाहिए, वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी दी है, हम दूसरी लहर पर काबू पाने में सफल हुए हैं।  इस आशय के विचार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। इस दौरान वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह लोधी, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार खास तौर पर मौजूद थे। 

 केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा बीच में चीजें गड़बड़ाई द्वारा उसकी पुनरावृत्ति ना हो हम सबकी जिम्मेदारी है।तीसरी लहर में जैसी संभावना बताई जा रही है, उसकी तैयारी सब को करनी चाहिए, डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक संयुक्‍त रूप से तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी मे खुद जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। मंत्री श्री पटैल ने सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी से ऑक्सीजन प्लांट को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा हमारी सबकी कोशिश होगी शव वाहन, एंबुलेंस, ऑक्सीजन सप्लाई, बच्चा वार्ड, दवाइयां आदि सुनिश्चित हो। जिले में कोई परिस्थिति सामने आती है, तो हमारे पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होना चाहिए। जनसहयोग, प्रशासनिक सहयोग, मेडिकल स्टाफ तीनों मिलकर सभी एक साथ सहयोग कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं होने देंगे।
दमोह में सिर्फ एक प्लांट मप्र सरकार लगा रही है
 उन्होंने कहा एक ऑक्सीजन प्लांट दमोह में सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश सरकार लगा रही है, जिले से कोई भी प्लांट वापस नहीं जा रहा है, वह पूर्णता भ्रामक जानकारी है। उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा जिला मुख्यालय से इतर दो स्थान महत्वपूर्ण है, तेंदूखेड़ा और हटा दूरस्थ है, ऑक्सीजन के प्लांट होंगे, स्वास्थ्य सुविधाओं में मजबूती आएगी। जिला  प्रशासन ने दो वार्ड ब्लैक फंग्स के लिए तैयार किए गए हैं, यदि कोई प्रकरण आता है, तो उसमें रखा जाएगा और जो मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, उसकी व्यवस्था अलग की गई है।  तीसरी लहर में बच्चों के लिए और दवाइयां, किट, इंजेक्शन की किसी भी कीमत पर कमी नहीं आने दी जाएगी। 

इस दौरान वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा मंत्री जी के साथ  आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया है, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन एवं इंजेक्शन दिए गए हैं, यदि तीसरी लहर आती है, तो व्यवस्थाये सुनिश्चित की जाएगी। बच्चा वार्ड दमोह और आसपास केंद्र हिंडोरिया, पथरिया, सभी जगह व्यवस्थाएं की जायेगी । इस अवसर पर सीएमएचओ डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, डॉ विशाल शुक्ला, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, राजकुमार पटैल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
तेंदूखेड़ा कोविड सेंटर एवं अस्पताल का जायजा लिया..
दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटैल ने आज तेन्दूखेड़ा के रमसा छात्रावास में संचालित कोविड सेंटर एवं अस्पताल पहुँचकर मौजूद मरीजो की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना की सेम्पलिंग और ग्रामीण क्षेत्रो में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश  दिये। कोविड सेंटर में लाइट की समस्या को देखते हुये जनरेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कोविड स्टाफ द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री से रखे जाने पर विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जनसहयोग से शीघ्र ही उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद सिंह लोधी, एसडीएम अंजलि द्विवेदी, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, कोविड सेंटर सह प्रभारी योगेश जाट ने जन सहयोग से उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी दी। 

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल कोविड सेंटर  निरीक्षण उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। उन्होंने एसडीएम अंजलि द्विवेदी से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने करने की बात कही और ग्रामीण स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिये।  साथ ही बीएमओ बीपी  अहिरवार ने कोविड की तीसरी लहर में बच्चो पर पड़ने वाले असर को देखते हुये बच्चा वार्ड बनाने और उसमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु केंद्रीय राज्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने  स्टीमेट बनाकर देने और तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मेडिकल स्टाफ,पैरामेडिकल के द्वारा कोविड संक्रमण के दौर में दी जा रही स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओ और सक्रियता के लिये सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया।
विधायक प्रतिनिधि और रोगी कल्याण समिति के सक्रिय सदस्य चेतन जैन द्वारा किल कोरोना में लगी हुई सर्वे टीम के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जन सहयोग से 4 थर्मल स्केनर, 4 ऑक्सी मीटर, 200 ग्लब्ज, 200 सेनेटाइजर, 500 मास्क, आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा स्थानीय तौर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा अपनी विधायक निधि से एम्बुलेंस प्रदान करने की बात कही। उन्होंने जनसहयोग से रोगी कल्याण समिति को उपलब्ध कराये जा रहे ऑक्सिमीटर,ऑक्सीजन सिलेंडर सहित तमाम आवश्यक उपकरणों और सहयोग राशि प्रदान करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद सिंह लोधी, एसडीएम अंजलि द्विवेदी,तहसीलदार मोनिका बाघमारे, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,मूरत सिंह लोधी, रश्मि साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेशचंद जैन, गनेश यादव, चेतन जैन, अनूप सिंह लोधी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ परम सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विवेक जैन, मनीष मोदी, राजेश यादव,राजीव जैन, अजय सोनी, शिवम सोनी सहित तमाम विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

 केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया..

दमोह। जिला चिकित्सालय दमोह में आक्सीजन की समस्या निवारण के लिए  वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष  श्री राहुल सिंह की उपस्थिति में ease my trip   द्वारा 08 कंसंट्रेटर,आशियाना संस्कार समिति जबलपुर द्वारा 10,000 डोज डेक्सामेथासोन एवं मिथाइल प्रेड़नी सोलोन 1000 डोज नर्मदा खंड सेवा संस्थान गौ- अभ्यारण जरारूधाम द्वारा दिये जाने पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है   

Post a Comment

0 Comments